Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Mar 2022 6:47 pm IST


हरिद्वार में अपना रुट खुद तय करते हैं ऑटो-विक्रम


धर्मनगरी की सड़कों पर ऑटो-विक्रम की भरमार जनता पर भारी पड़ रही है। आलम यह है कि ट्रैफिक प्लान जीरो जोन का तिपहिया चालक खुलेआम उल्लघंन कर रहे है, वहीं पुलिस दर्शक बनी तमाशा देख रही है।

शहर में दौड़ने वाले करीब चार ऑटो में से अधिकतर ऑटो अपने निर्धारित रूटों के अलावा अन्य रूटों पर भी दौड़ते नजर आते हैं। स्थानीय मार्गों की बात तो दूर हाईवे पर भी बिना परमिट वाले सैकड़ों वाहन बेरोकटोक सरपट दौड़ रहे हैं। परिवहन विभाग की उदासीनता से न सिर्फ सरकार को राजस्व का चूना लग रहा है बल्कि द्रुत गति से चलने वाले यह ऑटो-विक्रम यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। जिले में आठ हजार के करीब ऑटो व विक्रम परिवहन कार्यालय में पंजीकृत हैं जबकि यहां ऑटो व विक्रम की रेलम-पेलम सड़कों पर नजर आती है। गौरतलब है कि ऋषिकेश से आने वाले विक्रम की परमिट सीमा आईएसबीटी ऋषिकेश से लेकर चंडीघाट तक 25 किलोमीटर है जबकि ऑटो, विक्रम परमिट सीमा का उल्लंघन कर कनखल, सिडकुल व पतंजलि तक दौड़ रहे हैं। वहीं रुड़की केंद्र से चलने वाले ऑटो विक्रम का परमिट ज्वालापुर जटवाड़ा पुल तक है लेकिन यह ऑट-विक्रम ऋषिकेश तक संचालित हो रहे हैं।