Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Jan 2022 12:10 pm IST

नेशनल

मदर टेरेसा के संगठन को मिला एफसीआरए लाइसेंस, फिरसे हुआ बहाल


मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के लिए  आज एफसीआरए लाइसेंस को फिर से बहाल कर दिया गया है। एफसीआरए की वेबसाइट के अनुसार, गृह मंत्रालय की ओर से लाइसेंस के नवीनीकरण को अस्वीकार करने के दो सप्ताह बाद उसे बहाल किया गया है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।  आपको बता दें की इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एफसीआरए के तहत गैर सरकारी संगठनों को जारी पंजीकरण प्रमाणपत्रों की वैधता को अगले साल मार्च तक बढ़ा दिया था। वही सरकार की ओर से एक नोटिस भी जारी किया गया था जिसके  मुताबिक, इस वैधता का लाभ मिशनरीज ऑफ चैरिटी जैसे संगठनों को नहीं मिलना था।