Read in App


• Sat, 26 Jun 2021 5:08 pm IST


उत्तराखंड : 4 करोड़ की लागत से बनी ये चकाचक सड़क, हाथ लगाते ही उखड़ गई


पहाड़ में विकास के नाम पर बन रही सड़कों का बुरा हाल है। खराब मटीरियल से बनी ये सड़कें एक बरसात भी नहीं झेल पातीं। कल हमने आपको टिहरी में बनी ऑलवेदर रोड का हाल बताया था, आज टिहरी के ही जौनपुर से बदहाल सड़क की एक और तस्वीर आई है। मामला घोड़ाखुरी, मोगी, मसराज मोटर मार्ग से जुड़ा है। इस रोड का डामरीकरण किया जा रहा है, लेकिन काम बस कहने को ही हो रहा है। सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है, संबंधित ठेकेदार ने सरकार के करोड़ों रुपये ठिकाने लगा दिए, लेकिन सड़क का हाल आप खुद देख लीजिए। सड़क डामरीकरण की खराब गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने एक वीडियो तैयार किया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।