Read in App


• Sat, 8 May 2021 7:47 am IST


उत्तराखंड: हार्ट अटैक से बेटे की मौत, 2 घंटे बाद मां की भी मौत


ऊधमसिंहनगर में दिल को झकझोर देने वाली घटना हुई है। यहां बेटे की मौत के सदमे में मां का भी निधन हो गया। महज दो घंटे के भीतर मां और बेटा दोनों इस दुनिया से रुखसत हो गए। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं। मरने वाले युवक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मामला काशीपुर का है। यहां जसपुर के भट्टा कॉलोनी में 46 साल का राशिद हुसैन पुत्र अब्दुल रशीद ट्रक चलाता था। वो ट्रक लेकर अलग-अलग जगह जाया करता था। बीते दिन जब राशिद ट्रक लेकर घर वापस आया तो वो सब लोगों से रोज की तरह बातचीत कर रहा था, लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।

घरवाले बुरी तरह घबरा गए, वो समझ नहीं पाए कि थोड़ी देर पहले तक भले-चंगे लग रहे राशिद को अचानक क्या हुआ। तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो परिवारवालों ने डॉक्टर को सूचना दी, लेकिन डॉक्टर के पहुंचने तक काफी देर हो चुकी थी।