Read in App


• Sat, 17 Jul 2021 3:00 pm IST


शामा एपीएचसी की छत से टपक रहा अव्यवस्थाओं का ‘पानी’


बागेश्वर। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामा (एपीएचसी) को उपचार की आवश्यकता है। 30 अक्तूबर 2004 को शामा अस्पताल को लोगों को समर्पित किया था। तब से अब तक अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में ज्यादा परिवर्तन नहीं आया है। पांच वर्षाें से अस्पताल की छत से पानी टपक रहा है, जिसे अब तक ठीक नहीं किया जा सका है। इससे अस्पताल स्टाफ के साथ-साथ मरीजों और तीमारदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामा का जरूरत के मुताबिक लाभ नहीं मिल पा रहा है। 18 ग्रामसभाओं की सैंकड़ों की आबादी इलाज के लिए इस पर निर्भर है, लेकिन लोगों को यहां से उचित उपचार न मिलना परेशानी का कारण बना हुआ है। लैब की सुविधा नहीं होने से रोगों की जांच नहीं हो पाती है। लोग इलाज के लिए बागेश्वर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी जाने को मजबूर हैं।