Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 5:02 pm IST


गंगोत्री हाईवे पर डीएम और एसपी ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान


उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में कांवड़ यात्रा के बेहतर संचालन को डीएम और एसपी ने गंगोत्री हाईवे पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने हुड़दंग मचाने और लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 वाहन चालकों के चालान काटे।मंगलवार देर शाम को डीएम अभिषेक रुहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी ने धरासू थाने के अंतर्गत नगुण बैरियर समेत गंगोत्री हाईवे के कई स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हुडदंगबाजी, लाउडस्पीकर का प्रयोग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 वाहन चालकों के चालान काटे गए। बता दें कि बीते 14 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा उत्तरकाशी जनपद में सुचारू रूप से चल रही है। कांवड़ सीजन में हजारों की संख्या में कांवड़िए जल भरने गंगोत्री और गोमुख जा रहे हैं। इस बीच कांवड़ सीजन में व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।