लैंसडाउन वन प्रभाग के दीवा रेंज में बाघों का आतंक बना हुआ है. इस बार रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम जुई पापड़ी क्षेत्र में कई दिनों से बाघ चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से जुई पापड़ी गांव में दोपहर में पांच बाघों का एक झुंड विचरण कर रहा है. कहा कि बाघों के दहशत से उनका घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है.ग्रामीणों ने दी प्रशासन को सूचना: कॉर्बेट नेशनल पार्क के उप प्रभागीय वनाधिकारी हरीश नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. पिछले कई दिनों से दोनों गांवों के आस-पास पांच बाघों ने अपना डेरा जमाया हुआ है. बाघों के आतंक से ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं. गांव में बाघों के विचरण की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग गढ़वाल डिवीजन और कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन को दी. ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभागों ने अभी तक बाघों से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है