DevBhoomi Insider Desk • Fri, 19 Nov 2021 1:34 pm IST
कुछ अंदाज में पूर्व सैनिकों से मिले केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और रेखा आर्य
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों सैनिकों और पूर्व सैनिकों को रिझाने में लगी हुई है. राजनीतिक पार्टियों की नजर पूर्व सैनिक परिवारों से जुड़े करीब साढ़े बारह लाख वोटरों पर हैं. इन वोटों को अपने कब्जे में करने के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चाल चल रही हैं. इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में बीजेपी ने पूर्व सैनिकों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की. कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम का आयोजन सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघट में किया गया था. कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने सैनिकों के योगदान को याद करते हुए उनके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी.