Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Sep 2022 11:09 am IST


गहरी खाई में गिरा तेज रफ्तार डंपर, चालक की मौत


बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ के पास तेज रफ्तार डंपर करीब मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई. शव के रेस्क्यू करने में एसडीआरएफ की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने मुताबिक, चमोली के जोशीमठ चुंगी के पास एक डंपर हादसे का शिकार हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. खाई गहरी होने की वजह से एसटीआरएफ की टीम को नीचे पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जबतक टीम नीचे पहुंचती तबतक डंपर का ड्राइवर दम तोड़ चुका था..