कहते हैं कि टैलेंटेड लोग ज्यादा दिन तक दुनिया से छिप कर नहीं रह सकते. वो दुनिया के किसी भी कोने में हों. मौका आने पर उनका टैलेंट दुनिया के सामने आ ही जाता है. ऐसे ही चंद लोगों में अंतरा बिस्वास भी हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली अंतरा बिस्वास अब टेलीविजन इंडस्ट्री पर भी राज करती हैं.21 नवंबर को टेलीविजन की मोनालिसा ने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे की कुछा तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस बार मोनालिसा के बर्थडे पर पति विक्रांत उनके साथ नहीं थे. इसलिये ये सेलिब्रेशन थोड़ा अधूरा-अधूरा सा लगा. बर्थडे को स्पेलश बनाने के लिये मोनालिसा ने उनके दोस्त दीपक का शुक्रिया भी अदा किया है. केक काटती हुई मोनालिसा के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान थीं. अपने खास दिन पर उनका लुक सिंपल, लेकिन क्लासी लग रहा था.