Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Apr 2023 10:42 am IST


उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में जबरदस्त उछाल, 171 पहुंचा आंकड़ा


देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना केसों ने चौंकाया है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।  चिंता की बात है कि चार धाम यात्रा रूट पर पड़ने वाले जिलों में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ, चमोली में बदरीनाथ, और उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री, और यमुनोत्री धामों वाले तीन जिलों में कोरोना संक्रमित मिले हैं।उत्तराखंड में दो दिन बाद कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। उत्तराखंड के गढ़वाल, और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।  सोमवार 10 अप्रैल को उत्तराखंड में कोरोना के 71 नए मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 147 हो गई है। राहत की बात रही कि पांच कोविड-19 पॉजिटिव स्वास्थ्य हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को देहरादून जिले में कोरोना के 44 नए मरीज मिले हैं। जबकि अल्मोड़ा में चार, चमोली में तीन, चंपावत में एक, हरिद्वार में एक, नैनीताल में नौ, पौड़ी में तीन, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में तीन, जबकि यूएस नगर और उत्तरकाशी जिले में एक एक संक्रमित मिले हैं।