Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Dec 2022 11:00 am IST


उत्तराखंड : बर्फ की फाहें गिरने से पर्यटकों के चेहरे खिले...कईं शहरों के तापमान में बड़ी गिरावट


देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेशभर में दिनभर बादलों के डेरे के बीच चोटियों पर हल्का हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई।मसूरी में वर्षा के साथ सीजन का पहला हिमपात हुआ। लालटिब्बा और लंढौर में देर शाम बर्फ की फाहें गिरने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। चमोली में स्थित औली में गुरुवार देर रात हिमपात हुआ हैं। जिससे नए साल का जश्न मनाने यंहा पहुंचे पर्यटकों के साथ साथ पर्यटन से जुड़े स्थानीय कारोबरियों के भी चहरे खिल गए हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिये बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंचे थे। औली में बर्फ न देख कर पर्यटक मायूस हो गए थे। लेकिन देर रात हुई जोरदार बर्फबारी के बाद औली का नजारा देखते ही बन रहा है। चमोली जिले में बदरीनाथ, हेमकुंड, औली, गौरसों की चोटियों पर हल्की बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे पर भी रौनक देखने को मिली। नववर्ष के लिए औली पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती की। उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का क्रम बना हुआ है।

प्रमुख शहरों का तापमान - 

शहर, अधिकतम, न्यूनतम
मसूरी, 6.4, -1.0
नैनीताल, 9.3, 1.2
देहरादून, 14.6, 7.0
पंतनगर, 19.0, 2.8
मुक्तेश्वर, 15.2, 3.5
नई टिहरी, 14.1, 4.9
हरिद्वार, 14.6, 7.5
रुड़की, 15.4, 8.4