Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 Nov 2021 1:52 pm IST


पीजी में तीन पाठ्यक्रमों की 11 सीटों को मिली अनुमति


राजकीय मेडिकल श्रीनगर में एनएमसी (राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग) ने पैथोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन और फारेंसिक मेडिसिन विभाग में पीजी (एमडी) की 11 सीट की अनुमति दे दी है। वर्तमान शिक्षण सत्र (2021-22) से संस्थान में 40 छात्र-छात्राएं एमबीबीएस करने के पश्चात पीजी (एमडी/एमएस/डिप्लोमा) की पढ़ाई करेंगे।
राजकीय मेडिकल कॉलेज ने एमडी/एमएस और पीेजी डिप्लोमा के लिए आवेदन किया था। इनमें से निरीक्षण के बाद एनएमसी और एनबीई (राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड) ने कई विभागों में पीजी पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति मिल गई है।