Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Oct 2022 6:36 pm IST


आवास विकास में डेली इंसाइडर के नए कार्यालय का शुभारंभ


-विजयादशमी के दिन ज्योतिषाचार्य पंडित मुकुल शर्मा और पंडित अरविंद शर्मा ने किया हवन पूजन
बरेली: डिजिटल मीडिया न्यूज़ चैनल डेली इंसाइडर के नए ऑफिस का विजयादशमी के दिन आवास विकास में प्रारंभ हो गया। ज्योतिष आचार्य पंडित मुकुल शर्मा और अरविंद शर्मा ने हवन पूजन करा कर कार्यालय का प्रारंभ किया।

ग्रुप के निदेशक राजेश अग्रवाल उनके बेटे हर्षित अग्रवाल और सजल गोयल ने हवन पूजन में आहुति दी। इस मौके पर जब सच आर्यों ने डिजिटल मीडिया ग्रुप के सफल होने की कामना करते हुए समस्त नगरवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया ग्रुप डेली इंसाइडर अपने नए कलेवर और तेवर के साथ समाचारों की श्रंखला को आगे बढ़ाएगा। हवन पूजन में मयंक शर्मा, सुधाकर शुक्ला, अशोक गुप्ता, वैभव शुक्ला समेत ग्रुप का पूरा स्टाफ मौजूद था।