Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Dec 2022 4:00 pm IST

खेल

MAH vs SAU Final : महाराष्ट्र ने सौराष्ट्र के सामने 249 रन का लक्ष्य रखा, ऋतुराज ने लगातार तीसरा शतक जड़ा


महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। महाराष्ट्र ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 248 रन बनाए। सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी जीतने के लिए 249 रन बनाने हैं।महाराष्ट्र की शुरुआत खराब रही। पवन शाह चार रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सत्यजीत बचाव ने 27 रन की पारी खेली। अंकित बावने कुछ खास नहीं कर सके और 22 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक जड़ा। वह 131 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 108 रन बनाकर रन आउट हुए।विजय हजारे टूर्नामेंट के इस सीजन में यह ऋतुराज का लगातार तीसरा शतक रहा। इससे पहले यूपी के खिलाफ उन्होंने नाबाद 220 रन और असम के खिलाफ सेमीफाइनल में 168 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा ऋतुराज रेलवेज के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत में नाबाद 124 रन बनाए थे।