Read in App


• Wed, 10 Jul 2024 4:24 pm IST


कम बजट में घर को दें एकदम नया लुक, पुरानी साड़ी को ऐसे करें इस्तेमाल....


कम बजट में अगर आप अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए वार्डरोब में रखी पुरानी साड़ी से बेहतर और क्या होगा. इसके लिए आप पुरानी साड़ी की मदद से बेडशीट, पर्दे, तकिए कवर, कुशन जैसी खूबसूरत चीजें बनाकर घर को नया लुक दे सकते हैं. आइए जानते हैं किन तरीकों से आप कर सकते हैं पुरानी साड़ी का इस्तेमाल-

पुरानी साड़ी से दे घर को नया लुक- घर पर रखी पुरानी साड़ी से आप पर्दे बना सकते हैं, इसके लिए आप जॉर्जेट या फिर शिफॉन की साड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं. पर्दों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आप लेस लगा सकते हैं. रंग बिरंगे पर्दों की मदद से आप घर की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं.

कुशन कवर बनाएं- घर को नया लुक देने के लिए आप पुरानी साड़ी के इस्तेमाल से डोरमेट या फिर कुशन कवर बना सकते हैं. यह देखने में तो काफी खूसूरत लगते हैं साथ ही आपके लिए काफई यूजफुल भी होंगे. आप पुरानी साड़ी का इस्तेमाल करके आप खूबसूरत कुशन कवर बना सकते हैं. इसके साथ साथ बाजार में मिलने वाले फैंसी बटन की मदद से आप इसे डेकोरोट भी बना सकते हैं.

रेट्रो लुक में करवाएं फोटोशूट- अगर आपके घर में बहुत साड़ी पुरानी साड़ी रखी है तो इसकी मदद से आप फोटो शूट के लिए बैकग्राउंड तैयार कर सकते हैं. ये आपको काफी वाइब्रेंट लुक देगा. विंटेज लुक के लिए आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. सुंदर बैकड्रॉप के लिए आप प्रिंटेड साड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं.