Read in App


• Mon, 18 Mar 2024 4:01 pm IST


सड़क बनवाने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे नैनीभनार के ग्रामीण


पिथौरागढ़। विण ब्लॉक के ग्राम पंचायत नैनीभनार के तोक डुमाली सिमानी के ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित हैं।  ग्रामीणों ने डीएम रीना जोशी के समक्ष सड़क बनाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि दिगतोली से नैनीभनार तक लोनिवि की सड़क स्वीकृत है। डुमाली सिमानी से जमतड़ी गांव तक ओबीसी वर्ग के 45 परिवार सड़क से वंचित है। वर्ष 2022 में सड़क के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को सौंपा गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने जमतड़ी तक पांच किमी सड़क स्वीकृत कराने का अनुरोध किया। साथ ही नैनीभनार से आंवलाघाट तक सड़क बनाए जाने की भी मांग उठाई। ग्रामीण विशन नाथ ने बताया कि पूर्व में गांव में 60 परिवार थे लेकिन सुविधाओं के अभाव में 30 परिवार तराई-भाभर और जिला मुख्यालय में पलायन कर गए। क्षेत्र में अच्छी खेती के साथ ही सब्जी उत्पादन होता है। आम, अमरूद, लीची, केला, पपीता आदि बहुतायत में होता है लेकिन सड़क के अभाव में सब बेकार हो जाता है। वहां सुरेंद्र नाथ, सुनीता, इंदू देवी, ज्योति, बसंती देवी, रूपसी देवी आदि थे।