Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Jan 2023 2:00 am IST

अपराध

मोमिनपुर सांप्रदायिक हिंसा मामले में एनआईए ने दायर किया आरोप पत्र, 14 लोगों को बनाया दोषी


राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले साल प. बंगाल में मोमिनपुर सांप्रदायिक हिंसा में मामले में कोलकाता की एक विशेष एनआईए अदालत में 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोप पत्र में फकरुद्दीन सिद्दीकी, सलाउद्दीन, सहाबुद्दीन, इदुल, जियाउद्दीन, बदरुल हुसैन, ओहब हुसैन, मो. घोलम, मुस्तफा, जाकिर, फैयाज, सन्नी, राजू और इमामुल के नाम शामिल हैं। इसमें आईपीसी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किए गए हैं।

गौरतलब है कि, 9 अक्तूबर, 2022 को दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। दोनों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और बम फेंके थे। उपद्रवियों ने पुलिस कर्मियों पर भी हमला कर उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसको लेकर अगले दिन 10 अक्तूबर को इकबालपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। आठ दिन बाद मामले को एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया था।