Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Sep 2021 8:26 am IST


श्री पंचपुरी हलवाई समाज के चुनाव संपन्न, सोमपाल अध्यक्ष व उमेशचंद्र बने महामंत्री


हरिद्वार। श्री पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। कनखल स्थित शीतला माता मंदिर घाट पर हुई समिति की बैठक में सर्वसम्मति से गठित हुई कार्यकारिणी में सोमपाल कश्यप अध्यक्ष, उमेशचंद्र महामंत्री, सोनू अग्रवाल उपाध्यक्ष, चंद्रमोहन पप्पन कोषाध्यक्ष, राकेश उपाध्याय मीडिया प्रभारी, धामसिंह बिष्ट संरक्षक तथा महेश ज्वालापुर वाले, शांति,  राजेंद्र कुमार, बिट्टू राजपूत, व नरेश सदस्य चुने गए। समिति के मुख्य संरक्षक पंडित अधीर कौशिक, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व ऋषि रूद्रानंद महाराज ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि हलवाई समाज समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद लागू किए गए प्रतिबंधों के चलते हलवाई समाज आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। राज्य सरकार को हलवाई समाज की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी की शुरूआत होने के बाद शादी समारोह व अन्य आयोजनों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद हलवाईयों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आयोजनों पर प्रतिबंध के चलते खाली बैठे हलवाईयों को घर का खर्च चलाने में भी भारी आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को आयोजनों पर लगे प्रतिबंध में ढील देते हुए मेहमानों की संख्या बढ़ानी चाहिए। तथा चार धाम यात्रा भी शुरू करनी चाहिए जिससे हलवाईयों का रोजगार चल सके। ऋषि रूद्रानंद महाराज ने भी नवगठित कार्यकारिणी को आशीर्वाद प्रदान किया। समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष सोमपाल व महामंत्री उमेशचंद्र ने कहा कि संगठन की और से जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए हलवाई समाज के हितों के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर तेजपाल, धर्मराज, सुशील कोंची, सुरेंद्र पप्पू, दीपक शर्मा, सोनू भगत, जखवाला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।