उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसक प्रदर्शन के बाद कांग्रस समेत सभी विपक्षी दल बीजेपी की योगी सरकार को घेरने में जुट गए है। लखीमपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस आलाकमान के आह्वान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून एसएसपी कार्यालय में अपनी गिरफ्तारी देंगे। बता दें कि हरीश रावत ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर दु:ख प्रकट किया है। इस हिंसा को लेकर प्रदेशभर में किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है।