Read in App


• Wed, 16 Jun 2021 6:39 pm IST


देवाल-खेता रोड़ पर जगह जगह मलवा आने से आवाजाही में दिक्कत


चमोली-रात्रि में मूसलाधार बारिश से देवाल खेता मोटर में विभिन्न स्थानों मे मलबा आ जाने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में तमाम सड़कों में मलबा जलभराव से जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे बन हुए हैं। सड़कों की हालात दयनीय व सोचनीय बनी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य ओडर लिगंड़ी पान सिंह गड़िया ने बताया है कि रात्रि हुई मूसलाधार बारिश से देवाल -खेता मोटर मार्ग के देवाल के नीचे साइड से तलौर गांव तक जगह-जगह में मलबा आया है। सड़क बहुत तंग चल रही है। सुयालकोट के पास वाहन चढ़ रही पा रहे है। पूरे सड़क में गड्ढे ही गड्ढे बने हैं। सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। कई स्थान डैजर जोन पर है। पीएमजीएसवाई विभाग सड़क का रखरखाव व सुधारिकरण नहीं कर रहा है। जिससे सड़क की हालात दयनीय बनी है। इधर थराली देवाल लोहाजंग वाण सड़क पर भी जहग जगह मलबा और जलभराव से गड्ढे बने हैं।