Read in App


• Fri, 21 May 2021 12:14 pm IST


बारिश से बढ़ा नदियों व गाड-गदेरों का जलस्तर


रुद्रप्रयाग-जिला मुख्यालय से लेकर केदारनाथ तक 30 घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश से अलकनंदा व मंदाकिनी सहित अन्य कई नदियों व गाड-गदेरों का जलस्तर बढ़ गया है। जिले में जनजीवन व्यापक रूप से प्रभावित हुआ है। ।
बुधवार सुबह नौ बजे से शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार दिनभर रही। इस दौरान केदारनाथ में बारिश के साथ बर्फ की फुआरें भी गिरती रहीं, लेकिन जमी नहीं। इस दौरान केदारपुरी की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर जमकर हिमपात भी हुआ है। धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम खराब होने से पिछले दो दिन से यहां सभी पुनर्निर्माण कार्य ठप पड़े हुए हैं। लगातार हो रही बारिश से मंदाकिनी व सरस्वती नदी सहित दुग्ध गंगा सहित अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ा है।