Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Apr 2022 4:59 pm IST


बदरीनाथ धाम व देवप्रयाग तीर्थ की व्यवस्थाओं को प्रस्ताव पारित


बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों की शीर्ष संस्था श्री बदरीश पंडा पंचायत की बैठक श्री रघुनाथ मंदिर में आयोजित हुई। बैठक में बदरीनाथ धाम एवं देवप्रयाग तीर्थ की व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।शनिवार को पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी की अध्यक्षता में श्री रघुनाथ मंदिर में बदरीश पंडा पंचायत की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से बदरीनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के परंपरागत अधिकारों को संरक्षित किए जाने का संकल्प लिया गया। साथ ही बदरीनाथ स्थित तप्त कुंड की व्यवस्थाओं को अधिक सुदृढ बनाने, यात्रियों को यहां स्नान एवं धार्मिक विधान पूरा करने की सुविधा प्रदान किए जाने आदि के प्रस्ताव पारित किए गए। देवप्रयाग में अलकनंदा भागीरथी संगम स्थल पर गंगा पूजन आदि करवाने तीर्थ पुरोहितों की समस्या देखते उन्हें पंडा पंचायत की ओर से परिचय पत्र दिए जाने का भी फैसला लिया गया। इससे बाहरी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं का वह अधिकार सहित पूजा आदि सपन्न करवा सकेंगे। देवप्रयाग संगम स्थित गंगा व शिव मन्दिर की व्यवस्था यमुना प्रसाद डबराल, रघुनाथ मंदिर स्थित हनुमान व गरुड़ मन्दिर की विजय राम चौबे तथा जोगीवाड़ा पंचायती बगीचे की व्यवस्था कुंभेश कोटियाल को सौंपी गई। पंचायत सचिव रजनीश मोतीवाल ने पंचायत का वार्षिक बजट जबकि कोषाध्यक्ष अशोक टोडरिया ने आय-व्यय का ब्योरा बैठक में रखा। बैठक में उपाध्यक्ष सुधाकर बाबुलकर, सह सचिव राजेश पालीवाल, सदस्य अजय बंदोलिया, प्रदीप भट्ट, प्रमोद मेवाड़गुरु मौजूद रहे।