Read in App


• Sat, 3 Apr 2021 2:38 pm IST


दो किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार


टिहरी-अवैध शराब और नशातस्कारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की एसओजी टीम ने दो आरोपियों को एक किलो 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपियों को जेल भेज गया।
पत्रकार वार्ता करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र बिंजौला ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को एसओजी टीम ने मुनिकीरेती क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के सुमन पार्क ढालवाला से चरस के दो तस्कर नंदपाल बिष्ट निवासी ठांडी पट्टी गाजणा उत्तरकाशी से एक किलो 150 ग्राम और कृष्ण चंद्र निवासी उडरी तहसील डुंडा उत्तरकाशी से 750 ग्राम, कुल 1 किलो 900 ग्राम चरस बरामद की। उन्होंने बताया कि आरोपी आसपास के क्षेत्रों में यह चरस बिक्री के लिए ले जा रहे थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसओजी के प्रभारी एसआई आशीष कुमार, योगेंद्र सिंह, राकेश कुमार, उबेद उल्ला और रामपाल तोमर शामिल थे।