Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Oct 2021 11:21 am IST

ब्रेकिंग

बद्री और केदारनाथ यात्रा आए दो श्रद्धालुओं का हार्टअटैक से निधन


बद्रीनाथ धाम आए सहारनपुर के एक श्रद्धालु की दर्शनों के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। वहीं, केदारनाथ धाम में भी हार्ट अटैक आने से मुंबई के एक यात्री ने दम तोड़ दिया। चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद बद्रीनाथ और केदारनाथ में पहली बार हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आए हैं, बदरीनाथ यात्रा पर आए एक बुजुर्ग यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यात्री का नाम अवध बिहारी बताया जा रहा है, जिनकी उम्र 60 साल थी वो सहारनपुर से बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए थे पर इस यात्रा के साथ ही वो परमधाम की यात्रा के लिए निकल पड़े… बता दें की बदरीनाथ धाम के दर्शन करने आए अवध बिहारी की मंदिर परिसर में अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर मंदिर परिसर में ही गिर गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वहीं अवध बिहारी के साथ उनके भाई राम बिहारी भी आये थे राम बिहारी ने बताया कि उनके भाई को हार्ट की बीमारी पहले से थी. और उनकी हार्ट बाईपास सर्जरी भी हुई थी.