Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Dec 2022 2:30 pm IST


केदारनाथ में बर्फ के बीच साधु कर रहे तपस्या, आस्था देख दुनिया दंग !


रुद्रप्रयागः विश्व विख्यात केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के बावजूद कई साधु-संत धाम में ही रहकर तपस्या में लीन हैं. इतना ही नहीं ये साधु-संत पूरे शीतकाल में यहीं रहेंगे. इन साधुओं में बाबा बर्फानी के नाम से विख्यात से ललित रामदास महाराज भी हैं, जो साल भर केदारनाथ धाम में ही रहते हैं.बता दें कि ललित रामदास महाराज बाबा बर्फानी के नाम से भी विख्यात हैं. केदारनाथ आपदा के बाद से ललित महाराज केदारनाथ धाम में रह रहे हैं. ललित महाराज कड़ाके ठंड और भारी बर्फबारी के बीच तपस्या करने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. बर्फबारी में उनके तपस्या में लीन होने की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. उनकी आस्था देख दुनिया दंग रह जाती है। इनदिनों भी ललित महाराज अन्य साधुओं के साथ बाबा केदार की तपस्या में लीन हैं.यात्रा काल के दौरान ललित रामदास महाराज के आश्रम में प्रत्येक दिन भंडारा लगता है. साधु-संतों के अलावा यात्री भी भंडारे में शामिल होते हैं. जबकि, जिन लोगों को रहने के लिए जगह नहीं मिलती है, ललित महाराज उनको अपने आश्रम में ही रूकवाते हैं.