Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Feb 2022 2:19 pm IST

अपराध

पत्नी ने नशे में धुत पति का ब्लेड से काटा गुप्तांग, बेटी ने पुलिस को बताई पूरी सच्चाई


उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपनी पति को इतनी दर्दनाक मौत दी है, जिसके बारे में सुनकर किसी भी रूह कांप जाएगी. पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट (गुप्तांग) काट दिया. ये पूरा मामला पिथौरागढ़ जिले के दिगांस गांव का है. महिला ने 13 फरवरी की रात इस वारदात को अंजाम दिया था. जानकारी के मुताबिक, महिला अपने पति की रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी, इसीलिए उसने ये खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राजस्व पुलिस के अनुसार 13 फरवरी को दिगास गांव की रहने वाली सुनीता देवी ने अपने पति जितेंद्र राम (38) का गुप्तांग काट डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. जितेंद्र राम चुनाव प्रचार कर देर रात घर लौटा था. तभी उसका सुनीता देवी से झगड़ा भी हुआ था. इसके बाद गुस्से में आकर सुनीता देवी ने पति जितेंद्र राम का ब्लेट से प्राइवेट पार्ट (गुप्तांग) काट दिया. सुनीता देवी की बेटी ने मां को ऐसा करते हुए देख लिया था. उसने मामले की जानकारी अपने चाचा को दी. मामला प्रकाश में आने के बाद राजस्व पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर सुनीता को जेल भेज दिया.