Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 Aug 2021 8:03 am IST


छुट्टी के दिन भी राखी बांटेगे नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के डाकिये


भाइयों तक बहनों का संदेश और रक्षा सूत्र पहुंचाने के लिए त्योहार के दिन भी डाकिया ड्यूटी पर रहेंगे। नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में रक्षा बंधन के दिन घर-घर राखी पहुंचाने के लिए 114 डाकियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी दिन डाकिये पंफ्लेट के माध्यम से लोगों तक सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी भी पहुंचाएंगे। कुमाऊं परिक्षेत्र के प्रवर डाक अधीक्षक एचएस नेगी ने बताया कि भाइयों तक बहनों की सौगात पहुंचाने के लिए इस साल डाक विभाग ने विशेष प्रयास किए हैं। नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के डाकघरों में कार्यरत सभी पोस्टमैनों, वाहन चालकों समेत सभी स्टाफ की छुट्टी रद्द कर दी गई है। रविवार को दोनों जिलों के 114 डाक कर्मी घर-घर जाकर राखी बांटेंगे। राखी संग्रहीत करने के लिए डाकघरों में विशेष लेटर बॉक्स लगाए गए हैं।