Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 28 May 2023 6:33 pm IST


उज्जैन के महाकाल लोक में तेज आंधी से नुकसान, सप्तऋषियों की छह मूर्तियां गिरकर टूटीं


उज्‍जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार को तेज आंधी की वजह से महाकाल लोक की मूर्तियां गिर गईं। तेज आंधी के कारण गिर कर सप्तऋषियों की छह मूर्तियां खंडित हो गईं। 10 से 25 फीट ऊंची ये मूर्तियां लाल पत्थर और फाइबर रेनफोर्स प्लास्टिक से बनी हैं। इन पर गुजरात की एमपी बाबरिया फर्म से जुड़े गुजरात, राजस्‍थान और ओडिशा के कलाकारों ने कारीगरी की है।

वहीं, उज्जैन में ही श्री सांदीपनि आश्रम के सामने आंधी से पेड़ उखड़कर गिर पड़ा, जिससे कई श्रद्धालु हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर, 2022 को उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोक का लोकार्पण किया था। अभी पहले फेज का काम पूरा हुआ है। इस पर लगभग 793 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसके दूसरे फेज का काम अभी शुरू नहीं हुआ है।