द्वाराहाट विकासखंड के खिरोघाटी पेयजल पंपिंग योजना में पंप फूंकने से 24 अधिक गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचा है। विभाग के स्तर से पंप की मरम्मत की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन इसमें तीन दिन का समय लगने के आसार हैं। तब तक लोगों को पेयजल किल्लत से दो चार होना होगा। वर्तमान में गांव वाले प्राकृतिक जलस्रोतों, नौलों और धारों से बमुश्किल काम चला रहे हैं। उन्होंने कहा पानी की आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों के साथ ही मवेशियों के लिए भी पानी की दिक्कत हो रही है। कहा जल्द पेयजल आपूर्ति चालू नहीं होने पर ग्रामीण जल संस्थान कार्यालय का घेराव को मजबूर होंगे।