उत्तरकाशी : डुंडा व्यापार मंडल अध्यक्ष अनकपाल बिष्ट ने बरसाली क्षेत्र में मोबाइल टावर लगवाने की मांग को लेकर डीएम अभिषेक रूहेला को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि बरसाली पट्टी के अंतर्गत मांगलीसेरा, सिंगोट, पाव, कुंसी आदि गांव में संचार सुविधा न होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संचार सुविधा के नाम पर मोबाइल टावर तक नहीं लगे हैं। जिस कारण ग्रामीण गांवों से पलायन करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से उक्त गांवों में अतिशीघ्र मोबाइल टावर स्थापित करवाने की मांग रखी है। ज्ञापन में अमित रावत, अशोक आदि के हस्ताक्षर हैं।