Read in App

Rashmi Panwar
• Thu, 14 Apr 2022 11:12 am IST


तीन जिलों में आज बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत


उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदल गया है. अगले दो दिन तक पहाड़ से मैदान तक धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. गर्मी की तपिश झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए अगले 48 घंटे तक राहत भरे हो सकते हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि प्रदेश के अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा. उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बदले मौसम के मिजात के कारण अगले 48 घंटे में पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. फिलहाल, आसमान में बादल छाए रहेंगे और पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. साथ ही तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.