Read in App


• Mon, 23 Sep 2024 12:16 pm IST


विधिक जागरूकता शिविर में कियाा समस्याओं का निस्तारण


रानीखेत: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विपिन चंद्र त्रिपाठी कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में किया गया. इस मौके पर लोगों को विभिन्न जन-लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया. विधिक जागरूकता शिविर में आम लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण की कार्रवाई की गई.कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस आयोजन में कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए. साथ ही विधिक जागरूकता संबंधी नाटक भी प्रस्तुत किए. इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर अपर जिला जज रानीखेत तथा सिविल जज अल्मोड़ा द्वारा विभिन्न विधिक विषयों पर जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई. समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाज कल्याण की विभिन्न जन-लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया.