Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Oct 2022 11:27 am IST


नैनीताल दौरे पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, संगोष्ठी कार्यक्रम में किया प्रतिभाग


नैनीताल: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी नैनीताल के दौरे पर रहे. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आत्मनिर्भर भारत के स्वर्णिम भविष्य की संकल्पना विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. कार्यक्रम का भगत सिंह कोश्यारी, कुलपति प्रो. एनके जोशी, क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया.  इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य ने उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूर्णतः लागू कर दिया है, परन्तु अब हमारा प्रयास होना चाहिए कि समग्र व सार्थक प्रयासों से इसके लक्ष्यों को प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि जब सभी अधिकारी, शिक्षक व हितधारक डिटरमिनेशन, डेडीकेशन एवम डिसिप्लिन के साथ कार्य करेंगे तभी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो पाएगा. राज्यपाल ने एनआईआरएफ रैंकिंग, इंडिया टुडे रैंकिंग, क्यू०एस० एशिया रैंकिंग में विश्वविद्यालय को सम्मान जनक स्थान दिलाने के लिए कुलपति, अधिकारियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की.