Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Nov 2021 5:01 pm IST


कृषि कानूनों की वापसी पर किसान खुश, कहा- किसानों ने सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद से किसानों के बीच खुशी का माहौल है. इसे लेकर रुड़की के किसानों ने खुशी का इजहार किया है. उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि किसानों के लिए यह एक बड़ी जीत है. आपको बता दें कि, किसान तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 14 महीने से आंदोलन कर रहे थे. वहीं आज गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि कानूनों को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं. जिसको लेकर पूरे देशभर में किसानों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि वास्तव में किसानों ने अपनी ताकत का एहसास आज सरकार को करा दिया है. पिछले कई महीनों से किसान कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन पर बैठे थे, जिसको लेकर आज किसानों की बड़ी जीत हुई है. वहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आने वाले समय में चाहे किसी की भी सरकार बने लेकिन कोई भी सरकार किसान के खिलाफ निर्णय लेने का फैसला नहीं कर पाएगी. यह किसानों के मान सम्मान की लड़ाई थी. जिसमें किसानों की आज बड़ी जीत हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार यह फैसला नहीं लेता तो आने वाले विधानसभा चुनाव में किसान उनका भारी विरोध करने को तैयार थी.