Read in App


• Fri, 27 Oct 2023 9:30 am IST


देहरादून में 4 नवंबर को लगेगा बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार, जानिये कौन-कौन होगा शामिल


देहरादून: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तराखंड आ रहे हैं. चार नवंबर को दोपहर 12 बजे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देहरादून पहुचेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे से देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम, रायपुर में दिव्य दरबार लगाएंगे. इसके लिए श्री पशुपतिनाथ मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट की और से तैयारियां शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस दिव्य दरबार के दौरान धीरेंद्र शास्त्री, देश के पहले सीडीएस रहे बिपिन रावत के पैतृक गांव सैण में पशुपतिनाथ मंदिर के निर्माण पर भी अपनी बात रखेंगे.गुरुवार को कार्यक्रम के आयोजक निवृत्ति यादव ने बताया कि पहली बार उत्तराखंड में 4 नवंबर को बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार आयोजित होने जा रहा है. इसी क्रम में 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे धीरेंद्र शास्त्री देवभूमि उत्तराखंड पहुचेंगे. हालांकि, उनके आन से पहले 2 नवंबर को सनातनी कलश का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा 3 नवंबर को महाव्रत यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद बागेश्वर सरकार का 4 नवंबर की शाम चार बजे से दिव्य दरबार लगाया जाएगा. इस दिव्य दरबार में करीब एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है.