Read in App


• Wed, 30 Jun 2021 2:30 am IST


उत्तराखंड: खेत में प्रैक्टिस करने वाले लड़के ने जीता नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल


इतनी दिक्कतें होंने के बावजूद पहाड़ के होनहार खिलाड़ी अपनी मेहनत के बूते नेशनल-इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीतकर देश-प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं। ऐसे चैंपियंस में उत्तराखंड के युवा एथलीट अनु कुमार का नाम भी शामिल है। अनु कुमार ने पंजाब के पटियाला में चल रही 60वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। वो सिर्फ एक सेकेंड से भी कम फासले से स्वर्ण पदक हासिल करने से चूक गए। अनु कुमार ने 800 मीटर की दूरी 1:51:05 मिनट में पूरी की, जबकि पहले स्थान पर रहे हरियाणा के कृष्ण कुमार ने यह दूरी 1:50:15 मिनट में पूरी कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अनु कुमार मूलरूप से हरिद्वार के धनपुरा गांव के रहने वाले हैं। वो महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं.