Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 6:44 pm IST


रुद्रप्रयाग, पुल शटरिंग मामले में शासन का बड़ा एक्शन


रुद्रप्रयाग से 7 किमी दूर नरकोटा में ऑल वेदर रोड के तहत बनाए जा रहे पुल की शटरिंग पलटने के मामले में पुलिस ने पुल का निर्माण कार्य कर रही आरसीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस की ओर से मामले की जांच करते हुए अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से 7 किमी दूर नरकोटा में ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड के तहत 65 करोड़ की लागत से डबल लेन मोटर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. बुधवार सुबह लगभग 9 बजे मजदूर पुल पर कार्य कर रहे थे. इस दौरान मजदूरों के ऊपर लोहे की शटरिंग गिर गई और 10 मजदूर दब गए. 8 मजदूरों को शीघ्र निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जबकि दो मजदूर शटरिंग के नीचे फंसे रह गए.