Read in App


• Tue, 5 Jan 2021 11:15 am IST


दून महिला अस्पताल से आईसीटीसी केंद्र होगा गांधी शताब्दी में शिफ्ट


दून महिला अस्पताल में संचालित आइसीटीसी केंद्र (एकीकृत परामर्श और जांच केंद्र) गांधी शताब्दी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति की अपर परियोजना निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने दून अस्पताल प्रबंधन को इस बावत पत्र भेजा है। बता दें, दून अस्पताल और दून महिला अस्पताल को छह साल पहले मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया गया था। पूर्व में इसके जिला अस्पताल होने के कारण यहां आइसीटीसी केंद्र संचालित है। पर राज्य सरकार ने अब कोरोनेशन व गांधी शताब्दी अस्पताल को जिला अस्पताल बना दिया है। इनमें गांधी शताब्दी अस्पताल को मैटरनिटी केयर सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसमें आइसीटीसी केंद्र की कमी खल रही है। ऐसे में अब दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल से केंद्र यहां शिफ्ट किया जाएगा। यहां कार्यरत एक लैब टेक्नीशियन और दो परामर्शदाताओं के साथ ही कम्प्यूटर, फर्नीचर व सेंट्रीफ्यूज मशीन आदि भी गांधी अस्पताल को स्थानांतरित किए जाएंगे।