Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Sep 2021 8:00 am IST

अपराध

ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्ति को पुलिस ने की पुलिस ;


रुद्रप्रयाग: ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्ति को पुलिस की साइबर सैल की सक्रीयता से 14240 रुपये की  पुलिस मिल गई। उक्त व्यक्ति ने पिको, सिलाई की इंटरलॉक की मशीन का ऑनलाइन आर्डर करवाया था जबकि वह ठगी के शिकार हो गए। ऑर्डर को लेकर संबंधित कपंनी ने व्यक्ति से कुल 14240 रुपये खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। जब आर्डर का निर्धारित 3 सप्ताह का समय गुजर गया और सामान पते पर नहीं पहुंचा तो व्यक्ति द्वारा कपंनी से सम्पर्क किया गया तो, कंपनी द्वारा कोई जबाव नहीं दिया गया। परेशान युवक ने वापस शिकायत इण्डियामार्ट साइट को की। जिनके द्वारा उनसे जुड़ी इस कम्पनी को डिसेबल कर दिया गया किंतु फिर भी धनराशि वापस नहीं हुई। पुलिस की साइबर सैल ने सक्रीयता से त्वरित कार्रवाई करते हुए  आवेदक को 22 सितम्बर को 4000 रुपये तथा 23 सितम्बर को 10240 रुपये ऑनलाइन वापस ट्रांसफर कर दिए।