बागेश्वर: जिले के लिए बेहतर पर्यावरणीय योजना बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अधिकारियों को गोविंद बल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण एवं विकास संस्थान अल्मोड़ा की मदद लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला सभागार में अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक के दौरान डीएम ने जिला पर्यावरण योजना के लिए प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय को संबंधित सूचनाएं निर्धारित प्रारूप में देने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने जिले के जिले के भौगोलिक पहलुओं को समझने के बाद सकारात्मक सुझाव कार्ययोजना के साथ प्रेषित करने को कहा है।