Read in App


• Fri, 22 Nov 2024 5:32 pm IST


14 घंटे तक संचार सुविधा महरूम रहा कपकोट तहसील


बागेश्वर : तहसील में बीएसएनएल सेवा पूरी तरह पटरी से उतरी हुई है। मंगलवार शाम तीन बजे से बुधवार की शाम पांच बजे तक क्षेत्र में संचार सुविधा पूरी तरह पटरी से उतरी रही। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। ग्रामीण क्षेत्र से तहसील मुख्यालय आए लोगों को न तो बैंक की सुविधा मिली और न तहसील के काम ही हो पाए। कपकोट तथा भराड़ी बाजार में सीएचसी सेंटर संचालक दिनभर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। इन दिनों शादी विवाह के कार्यक्रम चल रहे हैं, लोग अपने प्रवासियों से भी बात नहीं कर पाए। उनके मोबाइल फोन शोपीस बने रहे। शाम पांच बजे लाठन ठीक होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इधर बीएसएनएल के जेटीओ गौरव तड़ागी ने बताया कि लाइन टूटने से दिक्कत हुई थी। उसे ठीक कर दिया गया है।