कैंपटी फॉल में भारी बारिश के चलते पुलिस ने पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी है। आज पुलिस ने कोरोना जांच रिपोर्ट होटल बुकिंग और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण के बिना पहुंचे 4 वाहनों के 17 पर्यटकों को वापस भेजा गया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर 18 पर्यटकों के चालान भी किए गए। थानाध्यक्ष कैंपटी नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि कैंपटी फॉल में पानी बढ़ने पर पर्यटकों को झील और झरने में जाने से रोक दिया गया।