चकराता वन प्रभाग के देवघार रेंज में गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुलदार ने कूणा गांव के खेड़ा डौराधार में बीते दिनों देर रात बछड़े पर हमला कर दिया। बछड़े की आवाज सुनकर लोगों की नींद खुल गई। उन्होंने किसी तरह बछड़े को गुलदार के जबड़े से छुड़ाया।हमले में बछड़ा घायल हो गया। गुलदार ने पहले भी मूर्ति सिंह के बैल को अपना निवाला बनाया था। आए दिन गुलदार पशुओं पर हमला बोल रहा है। वन विभाग गुलदार को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। पशुपालकों ने वन विभाग से गुलदार को ट्रेस कर पकड़ने की मांग की है। गुलदार के इस हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।ग्राम प्रधान रीता जगलान, क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम पवार, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह पवार, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह पवार आदि का कहना है कि गुलदार लगातार पशुओं को अपना निवाला बना रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही गुलदार पिंजरे में कैद न किया गया तो वे विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे।