Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Dec 2022 2:00 pm IST


चंपावत में बंद कमरे में मिला शिक्षक का शव , दो दिन से बंद पड़ा था दरवाजा...


लोहाघाट (चंपावत) : नगर के शीतला माता मंदिर के पास नगर पालिका के रैन बसेरे के सामने किराये के मकान में रहने वाले शिक्षक का बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। भवन स्वामी की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में ले लिया है।थाना प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को भवन स्वामी ने सूचना दी कि उनके भवन में तारनपुर अंगदपुर कानपुर देहात डेरापुर उत्तर प्रदेश निवासी शिक्षक अखिलेश कुमार त्रिवेदी (43) पुत्र सुरेश कुमार त्रिवेदी किराए पर रहते थे जिनका कमरा दो दिनों से बंद पड़ा है। आवाज देने के बावजूद कोई उत्तर नहीं मिल रहा था। इस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो शिक्षक जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा था।पुलिस ने इसकी जानकारी शिक्षाधिकारियों एवं परिजनों को देने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। शिक्षक विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई बलांई में तैनात था जो यहां अकेले रहता था। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। शिक्षक के निधन पर उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष नगेंद्र जोशी, खंड शिक्षाधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा, रमेश राम आदि ने शोक जताया है।