चमोली (गैरसैंण)। गैरसैंण के रामलीला मैदान में पूर्व क्षेपंस सुरेन्द्र धीमन का आमरण अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा। सुरेंद्र ने कहा कि मांगें पूरी होने तक उनका अनशन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सिकों की तैनाती, नगर में लावारिस पशुओं ने लिए सेल्टर बनाने, महाविद्यालय में एमएससी की कक्षाएं संचालित करने, पंचाली एवं घंडियाल में स्वास्थ्य उप केंद्र स्थापित करने सहित 14 अन्य लंबित एवं बहुप्रतक्षिति मांगों को पूरा करने के लिए जनता 20 नवंबर से आंदोलनरत हैं। शुक्रवार को निर्वतमान सभासद कुंवर रावत के संचालन में अनशन स्थल पर हुयी बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी धूमा देवी ,सरोज शाह, दीवान राम, पूर्व प्रधान मनवर पंवार, कुंवर पंवार, गोपाल पंत, संजय कुमार आदि कई आंदोलनकारी मौजूद रहे।