Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 28 May 2023 12:30 pm IST

ब्रेकिंग

जंतर-मंतर पर हिरासत में कई पहलवान, बजरंग पूनिया बोले- हमें गोली मार दो


नई दिल्‍ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान रविवार को नई संसद के सामने महिला महापंचायत में शामिल होने के लिए निकल रहे हैं। लेकिन, इस महापंचायत के लिए दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। ऐसे में नए संसद भवन की ओर जाते समय पहलवानों ने बैरिकेड्स लांघे। उन्‍हें पुलिस ने रोकने का प्रया‍स किया और झड़प भी हुई। इस दौरान पुलिस ने साक्षी मलिक समेत कई रेसलर्स को हिरासत में ले लिया गया है।

मीडिया से बातचीत में पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि क्या यह लोकतंत्र है? हम तिरंगे के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। हमें गोली मार दो। पूनिया ने बताया कि साक्षी मलिक को भी हिरासत में ले लिया गया है।


एक स्‍कूल में बनाई गई अस्‍थाई जेल

बता दें कि महापंचायत हरियाणा, पंजाब और यूपी सहित कई राज्यों के किसान शामिल होंगे। इसी वजह से दिल्ली पुलिस ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी है। दिल्ली में दो मेट्रो स्टेशनों के सभी एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं। सिंघु बॉर्डर पर एक स्कूल में अस्थाई जेल बना दी गई है।