उत्तराखंड में आफत की बारिश!, मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड में मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेशभर में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर के अधिकांश स्थानों व शेष जिलों के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ हो सकती है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. आपको बता दें कि बीते रोज मौसम विभाग ने बारिश के मद्देनजर येलो और रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.