Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Jan 2022 7:01 pm IST


संचार सेवा बाधित होने से परेशान रहे उपभोक्ता


विवार को टिहरी जिले में बीएसएनएल की संचार सेवा ठप पड़ी रही। मोबाइल, इंटरनेट और ब्राडबैंड सेवाएं बाधित होने से उपभोक्ताओं को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को भी इससे परेशान होना पड़ रहा है। रविवार सुबह 10.30 बजे बीएसएनएल की कनेक्टिविटी ठप हो गई थी। मोबाइल से दिनभर सिग्नल गायब रहे, जिस कारण लोग एक दूसरे से संपर्क नहीं कर पाए। धनोल्टी क्षेत्र में बर्फबारी देखने पहुंचे पर्यटक क्षेत्र में संचार सेवाएं बाधित होने के कारण अपने नाते रिश्तेदारों से दिनभर संपर्क नहीं कर पाए। बीएसएनएल की लचर दूरसंचार सेवा पर उपभोक्ताओं ने आक्रोश जताया। ब्राडबैंड सेवा बाधित रहने के कारण कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ। इस बाबत बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक बीएस नेगी ने बताया कि बर्फबारी के कारण धनोल्टी क्षेत्र में ओएफसी लाइन क्षतिग्रस्त हुई है, जिस कारण सेवाएं बाधित हुई हैं। ओएफसी लाइन को ठीक करने का काम चल रहा है।