Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Jul 2021 2:30 pm IST


सात अधिकारी और कर्मचारी मिले गैरहाजिर


तहसील स्तर के विभागों में औचक निरीक्षण की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान डुंडा व पुरोला तहसील में एडीओ पंचायत समेत सात अधिकारी व कर्मचारी गैरहाजिर मिले। उनका वेतन रोकने के साथ जवाब तलब किया गया है। शुक्रवार को डुंडा तहसील में एसडीएम आकाश जोशी ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां एक एडीओ पंचायत अनुपस्थित मिले। उधर, पुरोला में एसडीएम सोहन सैनी ने जल संस्थान, सिंचाई व विद्युत विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण किया। जल संस्थान में एक कनिष्ठ सहायक, एक फिटर गैरहाजिर मिले। सिंचाई विभाग में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित मिले। वहीं, विद्युत विभाग में एक डेटा एंट्री आपरेटर च एक अन्य कर्मचारी गायब मिले।